छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई पहचान देने वाली फिल्म “सुकवा” 10 जनवरी 2025 से प्रदेशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित मनोज वर्मा ने किया है। 7 जनवरी 2024 को कोरबा प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में फिल्म की टीम ने मीडिया को इसकी जानकारी दी।
निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि “सुकवा” एक लोककथा पर आधारित है, जो महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, अंधविश्वास और समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रकाश डालती है। फिल्म की कहानी ललित कुमार निषाद द्वारा लिखी गई है और पटकथा एवं संवाद मनोज वर्मा ने तैयार किए हैं। निर्देशक मनोज वर्मा ने कहा कि फिल्म में हंसी-मजाक के साथ सामाजिक संदेश भी दिया गया है।
फिल्म में छत्तीसगढ़ी सुपरस्टार मन कुरैशी, दीक्षा जायसवाल और एनएसडी दिल्ली से प्रशिक्षित गरिमा दिवाकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके साथ पुष्पेंद्र सिंह, विनय अंबस्ट, क्रांति दीक्षित, अंजलि चौहान, शीतल शर्मा और संजय महानंद जैसे कई जाने-माने कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। प्रसिद्ध यूट्यूबर ओमी स्टाइलो ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
फिल्म का गाना “रानी के फुद्राला” पहले ही सुपरहिट हो चुका है। यूट्यूब पर इसे 10 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह गाना शादियों और त्योहारों में धूम मचा रहा है। संगीतकार सुनील सोनी ने गानों को सजाया है, जबकि बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक उदित नारायण और सोमी सैलेश के साथ स्थानीय कलाकारों ने अपनी आवाज दी है।
फिल्म की शूटिंग बस्तर के भानबेड़ा और कर्री गांव तथा रायपुर के अभनपुर स्थित ग्रेसियस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में की गई है। फिल्म में ग्राफिक्स और वीएफएक्स का उत्कृष्ट उपयोग किया गया है, जिसे प्रवीर कुमार दास ने तैयार किया है। फिल्म के संपादन का काम तुलेन्द्र पटेल ने संभाला है।
फिल्म की टीम ने दर्शकों से अपील की है कि वे इस मनोरंजक और संदेशपूर्ण फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर जरूर देखें।