कोरबा. मुख्यमंत्री कप राज्य स्तरीय ओपन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 में कोरबा की सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। एकेडमी के होनहार खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में 70 स्वर्ण पदक जीतकर मुख्यमंत्री ट्रॉफी अपने नाम की।
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में मंगलवार को एकेडमी में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें नगर पालिक निगम कोरबा के पार्षद नरेंद्र देवांगन और क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ के संगठन मंत्री कौशलेंद्र जी ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
![](https://thekhabarchhattisi.com/wp-content/uploads/2025/01/1002828974-1024x853.jpg)
समारोह में छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक रामकुमार राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष कपूर चंद पटेल, तारकेश मिश्रा, क्रीड़ा भारती कोरबा के अध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा सहित खिलाड़ी और उनके अभिभावक मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरेंद्र देवांगन ने खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह उपलब्धि कोरबा के खेल क्षेत्र के लिए प्रेरणा है। उन्होंने युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
![](https://thekhabarchhattisi.com/wp-content/uploads/2025/01/1002828977-1024x853.jpg)
क्रीड़ा भारती के संगठन मंत्री कौशलेंद्र जी ने कहा कि किकबॉक्सिंग जैसे खेल में कोरबा के खिलाड़ियों की यह सफलता दर्शाती है कि छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
इस मौके पर अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की मेहनत और एकेडमी की भूमिका की प्रशंसा की। सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित खिलाड़ियों ने अपने अनुभव साझा किए और भविष्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन का संकल्प लिया।
सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी के प्रशिक्षकों ने इस सफलता का श्रेय खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और उनके समर्पण को दिया। इस आयोजन ने कोरबा के खेल क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार किया है।