कोरबा (हरदीबाजार): हरदीबाजार थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी का 13 टन लोहा कबाड़ बरामद किया है। इस मामले में ट्रक चालक सलीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया, जिसमें लोहा चोर गिरोह पर शिकंजा कसने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना 25 सितंबर 2024 की है, जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेंकी पावर प्लांट के सामने नेवसा रोड पर एक बारह चक्का ट्रक (पंजीयन क्रमांक CG 04 JC 5860) संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन को रोका और जांच की। ट्रक के अंदर बरसाती पन्नी से ढके हुए लोहे के एंगल, चैनल और लोहे की चादर के टुकड़े बरामद हुए।
ट्रक चालक सलीम खान, निवासी तालापारा तैबा चौक, जिला बिलासपुर, से पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि उसने यह सामान हरदीबाजार के आईडीएल कंपनी से लोड किया था, लेकिन मौके पर कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने इस पर ट्रक और उसमें लोड लोहे के सामान को जब्त कर लिया, जिसका वजन लगभग 13 टन और बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपये आंका गया है।
आरोपी सलीम खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध लोहा कबाड़ और डीजल चोरी करने वाले गिरोहों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक मृत्युंजय पांडेय और पुलिस टीम के सदस्य ओम प्रकाश बैस, कमल कैवर्त, तिलक पटेल और गौकरण श्याम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्ती बढ़ने की उम्मीद है।