बालको नगर, 29 अक्टूबर 2025. बालको नगर में बुधवार को स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं कन्या शाला स्कूल में जिला साइबर सेल कोरबा द्वारा साइबर सुरक्षा विषय पर विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम बालको थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों में संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों को डिजिटल युग में सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला साइबर सेल के साइबर विशेषज्ञ श्री डेमन ओग्रे रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को साइबर बुलिंग (Cyber Bullying), सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से संपर्क न करने, ऑनलाइन बैंकिंग एवं इंटरनेट धोखाधड़ी से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यवहारिक उदाहरणों के साथ मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि इंटरनेट का जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग कर ही वे स्वयं को और दूसरों को साइबर अपराधों से सुरक्षित रख सकते हैं।

इस अवसर पर बालको थाना के एसआई अजय सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “थोड़ी सी जानकारी के अभाव में लोग साइबर अपराध का शिकार बन जाते हैं।” उन्होंने समझाया कि गलत संदेश भेजना, फोटो या वीडियो को एडिट कर वायरल करना, या किसी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाना — यह सभी कार्य साइबर अपराध की श्रेणी में आते हैं। ठाकुर ने विद्यार्थियों को ऐसे कृत्यों से दूर रहने और सतर्क रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम में आरक्षक अनिल साहू, राजेन्द्र यादव, गजेंद्र राजवाड़े, विद्यालय के प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। सभी ने साइबर सेल कोरबा की इस पहल की सराहना की और माना कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को सुरक्षित डिजिटल नागरिक बनने में सहायक सिद्ध होंगे। यह कार्यक्रम जिला साइबर सेल कोरबा टीम के विशेष सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और विद्यार्थियों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता का सशक्त संदेश छोड़ गया।


