कोरबा. वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन बुधवार को गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती के अवसर पर सतनामी समाज उत्थान समिति द्वारा विद्युत नगर दर्री में आयोजित समारोह में सम्मिलित हुए।
पार्षद नरेंद्र देवांगन ने गुरु घासीदास बाबा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और उन्नति की कामना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक असमानता, छुआछूत और अन्याय के दौर में गुरु घासीदास बाबा ने सत्य, अहिंसा और समानता का संदेश देकर समाज को एक नई दिशा दी। उन्होंने “सत्य ही धर्म है और धर्म ही सत्य है” के सिद्धांत को स्थापित कर सबको समानता और भाईचारे के साथ रहने की प्रेरणा दी।
पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज शांति, विकास और सौहार्द्र के पथ पर आगे बढ़ रहा है, जिसका श्रेय बाबा के आदर्शों को जाता है। उनकी शिक्षाएं हमें सही राह पर चलने की प्रेरणा देती हैं। आज सतनामी समाज शिक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण और अन्य क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रहा है।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक आर.एल. पात्रे, अध्यक्ष बी.पी. पाटले, विद्यासागर भारद्वाज, सुंदरलाल घृतलहरे, सी.एल. आदिले, किशन गायकवाड़, रामकुमार राठौर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।