कोरबा, छत्तीसगढ़. जिले में अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कुसमुंडा क्षेत्र में स्थित बरमपुर शासकीय शराब भट्टी के पास संचालित राजू कबाड़ी की दुकान को पुलिस ने सील कर दिया। लंबे समय से चल रहे इस अवैध कबाड़ व्यापार पर पुलिस की नजर थी, जिसके बाद इस ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत कोरबा में अवैध गतिविधियों, जैसे डीज़ल-कोयला चोरी, जुआ-सट्टा और अवैध कबाड़ पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में अवैध कबाड़ व्यापारियों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
अवैध कबाड़ की बड़ी खेप जब्त
22 सितंबर 2024 को कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजू कबाड़ी की दुकान के पीछे नाले से 2 टन कबाड़ जब्त किया, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 40,000 रुपये है। इसके साथ ही एक पुराना इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 2,000 रुपये बताई गई है। इस कार्यवाही के तहत पुलिस ने इस्तगासा क्रमांक 03/2024 धारा 28 पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
कड़ी निगरानी में सील की गई दुकान
संबंधित मामले में अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के निर्देश पर कार्यपालिक दंडाधिकारी दर्री की मौजूदगी में राजू कबाड़ी की दुकान को सील किया गया। यह कार्रवाई अवैध कबाड़ के विरुद्ध जारी पुलिस अभियान का हिस्सा है, जिसमें पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय कबाड़ माफियाओं पर शिकंजा कसने का बीड़ा उठाया है।
इस ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद स्थानीय जनता में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है। अवैध कबाड़ कारोबार से जुड़े लोगों में भय का माहौल है, जबकि ईमानदार व्यापारियों और आम जनता के बीच यह कार्रवाई एक सकारात्मक कदम के रूप में देखी जा रही है।
पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का एक बड़ा उदाहरण है, और इससे भविष्य में अवैध कबाड़ और अन्य गैर-कानूनी गतिविधियों पर कड़ी लगाम लगने की उम्मीद है।