कोरबा, 25 सितंबर 2024. जिले में 15 बिस्तरों वाले एकीकृत पुनर्वास केंद्र (नशामुक्ति केंद्र) के संचालन हेतु इच्छुक स्वैच्छिक संस्थाएं, धर्मार्थ निजी चिकित्सालय, शासकीय चिकित्सालय, या अन्य अभिकरणों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक संस्थाएं 08 अक्टूबर 2024 तक अपना आवेदन जमा कर सकती हैं।
आवेदन जमा करने की प्रक्रिया के लिए इच्छुक संस्थाएं साधारण, रजिस्टर्ड, स्पीड पोस्ट के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर उपसंचालक समाज कल्याण विभाग, कोरबा के कार्यालय में कार्यालयीन समय के दौरान (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) आवेदन जमा कर सकती हैं। यह ध्यान दिया गया है कि विलंब से प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
इस नशामुक्ति केंद्र का उद्देश्य जिले में नशे की समस्या से पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास में सहायता प्रदान करना है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक उपसंचालक समाज कल्याण विभाग के मोबाइल नंबर 8770127814 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, जिले की वेबसाइट www.korba.gov.in और विभागीय सूचना पटल से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
समय पर आवेदन सुनिश्चित करने के लिए इच्छुक संस्थाओं से अनुरोध किया गया है कि वे 08 अक्टूबर की अंतिम तिथि से पहले ही अपनी प्रक्रिया पूरी करें।