अंबिकापुर में 29 सितंबर से 1 अक्तूबर 2024 तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग एडवांस ट्रेनिंग कैंप और रेफरी सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के मार्गदर्शन में सरगुजा जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्देश्य किकबॉक्सिंग के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और रेफरी को खेल के नवीनतम नियमों और तकनीकों से अवगत कराना है। सभी वर्गों के मार्शल आर्ट खिलाड़ियों, जो किकबॉक्सिंग में रुचि रखते हैं, को इसमें पंजीयन करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही किकबॉक्सिंग के वरिष्ठ खिलाड़ी रेफरी सेमिनार में भी हिस्सा ले सकते हैं। सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय रेफरी का डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा।
इस तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में नेशनल और इंटरनेशनल रेफरी, अनुभवी डिप्लोमा होल्डर कोचेस द्वारा थ्योरी, ऑडियो-वीडियो सेशन, रूल बुक, ग्राउंड प्रैक्टिस और पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्वाइट फाइटिंग, लाइट कॉन्टेक्ट, किक लाइट, फुल कॉन्टेक्ट, लो किक, के वन, म्यूजिकल और क्रिएटिव फार्म जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सरगुजा जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सरवर एक्का ने बताया कि यह सेमिनार प्रदेश के खिलाड़ियों को नए कौशल सीखने और तकनीकी रूप से समृद्ध बनाने में सहायक होगा।