कोरबा, 16 सितम्बर 2024: कोरबा जिले में अपराध रोकथाम और विवेचना को सशक्त बनाने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर (IC-3) का उद्घाटन हुआ। इस सेंटर की शुरुआत छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य और उद्योग श्रम मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन की उपस्थिति में की गई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस केंद्र के माध्यम से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे 336 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी, जिसमें विभिन्न ज़ोन—कोसाबाड़ी, टीपी नगर, कोरबा, दर्री, बालको, और सर्वमंगला—शामिल हैं। इसके साथ ही ANPR (नंबर प्लेट स्कैनिंग कैमरे) से अपराधियों की पहचान और यातायात नियमों के उल्लंघन को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।

इसके अलावा, पुलिस के लिए साइबर फॉरेंसिक टूल्स भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे मोबाइल और कंप्यूटर फॉरेंसिक, CDR एनालिसिस, और अन्य डिजिटल सबूतों का विश्लेषण किया जा सकेगा।

आगामी त्योहारों के मद्देनजर, चार चीता स्क्वाड को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक पेट्रोलिंग के लिए रवाना किया गया। यातायात जागरूकता के लिए ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा पर पोस्टर के माध्यम से प्रचार शुरू किया गया है, जिससे शहरवासियों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जा रहा है।

समारोह में महापौर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर अजीत वसंत, और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्य बिंदु:
336 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी से अपराधों पर अंकुश
साइबर फॉरेंसिक टूल्स से पुलिस को मिलेगी विवेचना में सहायता
4 चीता स्क्वाड की शुरुआत
यातायात जागरूकता के लिए ई-रिक्शा और ऑटो में पोस्टर अभियान
प्रमुख चौक-चौराहों पर ANPR कैमरे से यातायात और अपराध नियंत्रण