कोरबा. मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पूर्वांचल विकास समिति कोरबा द्वारा 14 जनवरी 2025 को विराट दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन मुड़ापार बाईपास स्थित पूर्वांचल भवन में दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा।
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नामी पहलवानों के साथ महिला पहलवान भी अपनी कुश्ती का दमखम दिखाएंगी। इस आयोजन का उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों की कुश्ती परंपरा और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग तथा श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उनके साथ अन्य विशिष्ट अतिथि भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे। आयोजन समिति ने जानकारी दी है कि इस प्रतियोगिता में महिला कुश्ती को विशेष रूप से शामिल कर इसे और आकर्षक बनाया गया है।
पूर्वांचल विकास समिति द्वारा हर वर्ष मकर संक्रांति पर इस दंगल का आयोजन किया जाता है, जो कुश्ती प्रेमियों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इस वर्ष भी दर्शकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं, जिससे वे खेल का भरपूर आनंद उठा सकें।