छत्तीसगढ़ तेलुगु महासंघम् की प्रांतीय बैठक आज आंध्रा एसोसिएशन देवेंद्र नगर रायपुर में सम्पन्न हुआ। सर्व प्रथम महा संघ के महासचिव बी तुलसीराव ने उपस्थित सदस्यों को स्वागत किया। प्रांताध्यक्ष आर मुरली के अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में महासंघ की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर बस्तर जिला आंध्र समाज के अध्यक्ष एम.जयंत नायडू को चुने गए है। उपाध्यक्ष पद पर बिलासपुर से बी.वेणुगोपाल राव (अध्यक्ष संयुक्त तेलुगु समाज), भिलाई से बी.जोगाराव (अध्यक्ष भिलाई तेलुगु समाज), एवं रायपुर से टी.श्रीनिवास रेड्डी (उपाध्यक्ष आंध्रा एसोसिएशन) को चुने गए है।
उप महा सचिव पद पर रायपुर से एस गणेश (तेलुगु वेल्फेयर सोसाइटी ), सचिव पद पर जगदलपुर से के सुब्बाराव (महा सचिव-बस्तर जिला आंध्र समाज), भिलाई से सीएच श्रीनिवास (महासचिव-प्रवास आंध्र प्रजा नाट्य मंडली), बिलासपुर से आर मनोरथ बाबू (आंध्र समाज ) एवं रायपुर से एके श्रीनिवास मूर्ति (आंध्र ब्राह्मण समाज) को चुन लिया गया.
कार्यकारिणी की सदस्य के रूप में कोरबा से पी आदिनारायणा, भिलाई से कोंडप्पा वेंकटराव, टीव्ही नागेश्वर राव एवं एम जानकिराव, जगदलपुर से के यशवर्धन राव एवं वीरराजू, बिलासपुर से जी. रविकन्ना, रायपुर से एनएन राव, सीएच भीमाराव, टी यादव राव, डी ईश्वर राव को चुनलिया गया है। महासंघ के संरक्षक पद पर रायपुर आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष जी स्वामी, सलाहकार के पद पर भिलाई से एम बाबूराव एवं संयोजक के पद पर एल रुद्र मूर्ति को चुन लिया गया।
इस बैठक में बस्तर, कोरबा, बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग जिलों में संचालित विभिन्न तेलुगु संस्था से आए हुए प्रतिनिधि एम चिन्ना, एसआरएन गजपतिराजू, डीडी किरण आदि ने भी भाग लिए। महासंघ के कोषाध्यक्ष एन रमणमूर्ति ने आभार व्यक्त किया.