कोरबा में 5 नवंबर 2024 को राज्योत्सव का आयोजन घंटाघर ओपन थिएटर में होने जा रहा है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने जोर-शोर से तैयारियां की हैं। लेकिन कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले नगर निगम की अचानक तोड़फोड़ की कार्रवाही ने गरीब फुटपाथ व्यापारियों के बीच हड़कंप मचा दिया है।
घंटाघर क्षेत्र के फुटपाथ पर कई छोटे व्यापारी अपनी दुकानें लगाते हैं और तिरपाल से छांव की व्यवस्था किए हुए थे। सोमवार सुबह करीब 8 बजे निगम के दस्ते ने बिना किसी पूर्व सूचना के इन दुकानों को हटाने की कार्रवाही शुरू की, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ।
व्यापारियों का कहना है कि यदि कार्रवाही का समय दोपहर में होता, तो वे अपने सामान को सुरक्षित निकाल सकते थे। एक बैग विक्रेता ने बताया कि उसका 4000 रुपये का नुकसान हुआ है, जो उसकी 10 दिन की कमाई के बराबर है। उनका कहना है कि वे तिरपाल और बांस हटा सकते थे, लेकिन बिना सूचना के अचानक हुई कार्रवाही से उनकी आजीविका पर असर पड़ा है।
स्थानीय निवासियों का भी मानना है कि शहर की सफाई और व्यवस्था आवश्यक है, परंतु इसके लिए गरीबों के रोजगार को जोखिम में डालना उचित नहीं है। इस घटनाक्रम ने जिला प्रशासन और नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।