कोरबा (छत्तीसगढ़), 18 मार्च 2025: वेदांता कांट्रैक्टर एसोसिएशन का चुनाव कोरबा में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, जिसमें सभी सदस्यगणों ने श्री रश्मि रंजन कश्यप (बाबा भैया) को एसोसिएशन का निर्विरोध अध्यक्ष चुना। इस चुनाव में एसोसिएशन के अन्य पदों पर भी चुनाव संपन्न हुए, जिसमें राजकुमार यादव को कार्यकारिणी अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप शर्मा, इबेन खान को उपाध्यक्ष, संतोष साहू को सचिव, तारीख कुरैशी एवं मनोज ठाकुर को महामंत्री के रूप में चुना गया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार बीन, रवि शाही, सुरेन्द्र शर्मा, कृष्ण मोहन शर्मा, विनोद शर्मा, हमराज जी, निमेश सिंह, प्रेम दास, प्रमोद कर्ष, अशोक ठाकुर, राजू खान, अमरदीप झा, शहजाद खान, गणेश शर्मा, बघेल जी सहित कई अन्य सम्मानित सदस्यगण उपस्थित थे।
रश्मि रंजन कश्यप के अध्यक्ष बनने से एसोसिएशन के सभी सदस्य उत्साहित हैं और उनका मानना है कि कश्यप जी के नेतृत्व में एसोसिएशन को नए आयामों तक पहुंचने का मौका मिलेगा। उनका कहना है कि रश्मि रंजन कश्यप का अनुभव और उनके काम करने का तरीका एसोसिएशन के लिए फायदेमंद साबित होगा। सभी सदस्यगण आशान्वित हैं कि उनकी अध्यक्षता में एसोसिएशन को और भी मजबूती मिलेगी और सामूहिक प्रयासों से एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकेगा।