रायपुर, 14 सितंबर 2024: रायपुर पुलिस ने नारकोटिक्स अधिनियम के तहत एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश के चित्रकूट निवासी समीर (20) को 06 किलो 480 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। समीर को फाफाडीह चौक स्थित एक्सप्रेस-वे के पास से रंगे हाथ पकड़ा गया।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे ‘निजात’ अभियान के तहत पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गांजा लेकर कहीं जाने की तैयारी में है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, संदीप मित्तल, योगेश साहू और संजय सिंह के निर्देशन में एंटी क्राइम टीम और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी समीर को गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से जप्त किया गया गांजा कुल 06 किलो 480 ग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 70,000 रुपये आंकी गई है। पूछताछ में समीर ने बताया कि वह यह गांजा उड़ीसा के खरियार रोड से लाया था।
आरोपी के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 330/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी गंज निरीक्षक लखन पटेल, एंटी क्राइम यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण: नाम: समीर पिता जुम्मन, उम्र: 20 वर्षनिवास: 47/551 काशीराम आवास, लोढ़पारा, जिला चित्रकूट, मध्यप्रदेश।