कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देश के सभी प्रमुख मंदिरों में कान्हा का दर्शन किया जा रहा है और मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर भागवत भवन की सजावट की भव्यता बारिश के बाद और निखर गई है। शहर के मंदिरों और बाजारों में रौनक छाई हुई है और जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। यहां दरबार में सनातन युगल जोड़ी के देव दर्शन हो रहे हैं और श्री कृष्ण जन्म अभिषेक हो चुका है और अब बालकृष्ण लड्डू गोपाल के दर्शन हो गए हैं.
देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है मंदिर रोशनी से जगमगा रहे हैं और फूल मालाओं से सजी उनकी दीवारों की खिली खिली लग रही है मोर पंख के प्रांगण सजे घंटा और घड़ियालों के बीच हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की का असर उठना है तो आसमान तक गुण जाता है इस मौके पर हम आपके लिए लाए हैं प्रमुख बंदरों का लाइव कवरेज जिनके जरिए आप घर बैठे श्री कृष्ण जन्मोत्सव लाइव देख सकते हैं
मथुरा में जन्मभूमि मंदिर से लाइव कवरेज. मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर भागवत भवन की सजावट अभिनव का बारिश के बाद और निखर गई है.