कोरबा, बालको नगर. कोरबा जिले के बालको नगर में श्री बजरंग रामलीला मंडल मड़ई, मैहर जिला सतना की टीम द्वारा पिछले 7 दिनों से रामलीला का आयोजन हो रहा है। इस भव्य आयोजन ने ना केवल क्षेत्र के नागरिकों का ध्यान खींचा है, बल्कि कोरबा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा का भी। खास बात यह है कि 20 वर्ष पूर्व, जब राजेश कुकरेजा कोरबा में सीएसपी(CSP) के पद पर थे, तब भी वे इस रामलीला में बालको नगर पहुंचते थे। और अब, 20 साल बाद, कोरबा जिला एसपी के रूप में उन्होंने एक बार फिर इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
बालको नगर के रामलीला मैदान में आयोजित इस आयोजन में राजेश कुकरेजा का सार्वजनिक रामलीला एवं दशहरा उत्सव समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पुलिस अधीक्षक का सम्मान समिति के सदस्यों द्वारा फूल-मालाओं और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इसके बाद एसपी राजेश कुकरेजा ने रामलीला का आनंद लिया और मंच पर जाकर भगवान श्रीराम और माता सीता की पूजा एवं आरती भी की। इस अवसर पर कटघोरा पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का, और बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह भी उपस्थित थे।
राजेश कुकरेजा ने रामलीला के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए आयोजन समिति के 47 वर्षों से निरंतर इस परंपरा को बनाए रखने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा, “रामलीला न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि समाज में नैतिक मूल्यों और आदर्शों को स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण साधन भी है।” उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में एकता और सद्भावना का वातावरण बनता है, जो कि आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।
एसपी राजेश कुकरेजा ने उपस्थित जनता को नवरात्रि, दशहरा, दीपावली व नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरबा पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि समाज के अपराधी तत्व यदि संभल नहीं जाते तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद एसपी कुकरेजा ने एनटीपीसी की ओर प्रस्थान किया, जहां उन्होंने एक अन्य कार्यक्रम में शिरकत की।