कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में कोरबा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ढाबा की आड़ में चल रहे अवैध डीजल, शराब और गाँजा के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सुभाष गुप्ता (36 वर्ष), निवासी पताढी, जिला कोरबा, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक भुषण एक्का और रवींद्र मीणा के निर्देशन में उरगा थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सर्जिकल स्ट्राइक की। उरगा पुलिस और साइबर पुलिस की संयुक्त टीम ने सुभाष ढाबा और सुभाष गुप्ता के घर पर छापा मारते हुए 800 लीटर चोरी का डीजल, 7 लीटर अंग्रेजी शराब, बियर, कच्ची महुआ शराब और 200 ग्राम गाँजा बरामद किया।
इस मामले में उरगा थाना में अपराध क्रमांक 359/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट, 34(2) आबकारी अधिनियम और अपराध क्रमांक 360/2024 धारा 287 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस की इस कार्यवाही में सउनि ईश्वर एक्का, परमेश्वर गुप्ता, प्र आर गुनाराम सिन्हा, राजेश कँवर, राजेंद्र मरकाम, सुशील यादव, रितेश शर्मा, खेमराज, नीतीश तिवारी, अजय यादव और मआर अनुराधा कँवर का विशेष योगदान रहा।पुलिस ने बताया कि अवैध कारोबारियों के खिलाफ इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।