कोरबा। दीपका पुलिस ने गेवरा खदान में डीजल चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 245 लीटर चोरी का डीजल जप्त किया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा राजेश कुकरेजा (भा.पु.से.) के निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन में दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में लगातार अवैध गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसमें जुआ, सट्टा, आबकारी और नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में दीपका पुलिस ने गेवरा खदान में डीजल चोरी की घटना पर तेज़ी से कार्रवाई की है।
घटना की जानकारी 7 अक्टूबर 2024 को मुखबिर से मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत गेवरा खदान का दौरा किया। पुलिस को आते देख चोरी में संलिप्त असामाजिक तत्व मौके से भाग निकले। हालांकि, पुलिस ने घटना स्थल से सात डिब्बों में भरा 245 लीटर चोरी किया हुआ डीजल बरामद कर लिया है।
फरार आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संदेश स्पष्ट हुआ है।