बालको नगर की जन समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) द्वारा 11:00 बजे से 6:00 बजे तक बालको परसाभाटा चौक पर एक विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन की अध्यक्षता वरिष्ठ कामरेड एम.एल. रजक ने की, जबकि भाकपा के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने जिलाधीश महोदय के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा लगातार जनसमस्याओं को उठाया जा रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा इसे अनदेखा किया जा रहा है।
उठाए गए प्रमुख मुद्दे
1. बालको रिंग रोड से मेजर ध्यानचंद चौक तक गुणवत्ता पूर्वक सड़क निर्माण।
2. बालको संयंत्र के पास भारी वाहनों पर ड्यूटी के समय ‘नो एंट्री’ लागू हो।
3. परसाभाटा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार की गुमटियों का जीर्णोद्धार।
4. बालको के विभिन्न वार्डों की नालियों का पुनर्निर्माण।
5. ट्रांसफार्मरों में लगे पैनल के दरवाजों का सुधार।
6. परसाभाटा चौक सहित अन्य स्थानों की खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत।
प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ कामरेड राम मूर्ति दुबे ने कहा कि प्रदूषण और राखड़ परिवहन के कारण बालको में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ट्रकों की ओवरलोडिंग पर तुरंत रोक लगाने की मांग की गई। वहीं, जिला सहायक सचिव रेवत प्रसाद मिश्र ने कहा कि कोरबा क्षेत्र में स्थापित बड़े-बड़े कारखानों के बावजूद स्थानीय विकास पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खराब सड़कों और स्ट्रीट लाइट्स की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। पार्टी ने इन समस्याओं पर कई बार ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन शासन और सरकार उदासीन बनी हुई है।
धरना प्रदर्शन के दौरान सहायक सचिव अनूप सिंह, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, पूर्व पार्षद नरेंद्र मिश्रा और जिला परिषद सदस्य राम मूर्ति दुबे सहित कई प्रमुख नेताओं ने भी अपने विचार साझा किए।
इस आंदोलन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमें ताराचंद कश्यप, तबरेज अहमद, रामायण यादव, हेमंत चौहान, लक्ष्मी वर्मा, बद्री बहादुर सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।