धारा म्यूजिक द्वारा 15 अक्टूबर को लॉन्च किया गया नया छत्तीसगढ़ी गाना ‘माया के चिन्हा’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। गाने को रिलीज होते ही हज़ारों लोगों ने देखा और यह तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को धारा सोनवानी ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है। इससे पहले उनका गाना ‘माटी के दुर्गा’ भी यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो चुका है, जिसे सिर्फ दो सप्ताह में लगभग 70,000 व्यूअर्स मिल चुके हैं।
गाने ‘माया के चिन्हा’ का संगीत संतोष कुर्रे ने तैयार किया है, जबकि बोल लिखे हैं भोला दीवाना ने। गाने की रिदम हेमलाल यादव और यशवंत साहू ने दी है और साउंड इंजीनियरिंग की है इंजीनियर देवेंद्र कुमार बंजारे ने। इस गाने का मिक्सिंग और मास्टरिंग इंजीनियर विक्की रंगारी और जीत रंगारी ने किया है।
वीडियो की स्टारकास्ट में पियूष राजा, मुस्कान शर्मा और उनके ग्रुप का अभिनय शामिल है। निर्देशन और स्क्रीनप्ले झरनेश यादव ने किया है, जबकि कैमरा और एडिटिंग का काम पवन शर्मा ने संभाला है। गाने का म्यूजिक लेबल धरा म्यूजिक CG द्वारा प्रस्तुत किया गया है।