कोरबा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां फर्जी आरटीओ बनकर दो व्यक्तियों से 30 हजार रूपए की लूट की गई। यह घटना कोरबा के करतला ब्लॉक के चांपा गांव के निवासी रोहित कुमार राठिया और उनके दोस्त पीतम सिंह राठिया के साथ घटी, जो प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त निकालने के लिए कोरबा के टीपी नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे थे।
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों दोस्त दोपहर 12 बजे बैंक पहुंचे और 2 बजे बैंक से पैसे निकालने के बाद अपने गांव चांपा के लिए निकले। लगभग 3 बजे झगरहा के पास लूट की घटना हुई। लुटेरों ने बाइक CG-12-BK-5576 से ओवरटेक कर दोनों को रोका और कहा कि वे सीएसईबी चौक पर सिग्नल तोड़कर आए हैं, इसलिए साहब ने बुलाया है। यह कहते हुए उन्होंने दोनों से उनके कागजात मांगे।
पेपर देखने के बाद लुटेरों ने रोहित कुमार से पूछा कि उनकी जेब में क्या है। रोहित कुमार ने बताया कि उनकी जेब में पैसे हैं। जैसे ही उन्होंने पैसे निकाले, लुटेरे ने 30 हजार रूपए छीन लिए और पल्सर बाइक पर भाग निकले। इस पूरी घटना में दोनों समझ ही नहीं पाए कि वे लूट का शिकार हो चुके हैं।
घटना के बाद, पीड़ित रोहित और पीतम सिविल लाइन थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की धारा 402 के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अब लुटेरों की तलाश में जुट गई है और संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है।
यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है और लोग अब पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।