रायपुर, 21 सितंबर 2024: बालको मेडिकल सेंटर (BMC) ने कैंसर उपचार को सुलभ और किफायती बनाने के अपने प्रयासों को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। ईकैंसर, टाटा मेमोरियल सेंटर और नेशनल कैंसर ग्रिड के साथ साझेदारी कर बीएमसी ने इस क्षेत्र में विशेष पहचान बनाई है। इस अवसर पर रायपुर में आयोजित दूसरे छत्तीसगढ़ कैंसर कॉन्क्लेव में देश-विदेश के प्रमुख कैंसर विशेषज्ञों का जुटान हुआ, जिसमें लंदन, कनाडा, न्यूजीलैंड, इजरायल, अमेरिका और स्पेन से प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल हुए। यह आयोजन 20 से 22 सितंबर तक चला और इसमें कैंसर उपचार की चुनौतियों और समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई।
अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की उपस्थिति में सफल आयोजनइस वर्ष के कॉन्क्लेव की थीम “कॉमन सेंस ऑन्कोलॉजी (सीएसओ) फॉर आउटकम्स दैट मैटर” थी। यह एक ऐसा अभियान है जिसका उद्देश्य निम्न-मध्यम आय वाले देशों में सस्ती और प्रभावी कैंसर देखभाल की व्यवस्था करना है। कॉन्क्लेव के दौरान ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) के साथ लाइव सर्जरी का प्रदर्शन भी किया गया। इसके अलावा, 10 कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, जिसमें कैंसर उपचार से संबंधित कौशल को बढ़ाने पर जोर दिया गया।
वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने साझा किया अपना दृष्टिकोण
ज्योति अग्रवाल ने कहा, “बालको मेडिकल सेंटर रोगी-केंद्रित कैंसर उपचार के प्रति समर्पित है। हमारा उद्देश्य है कि हम कैंसर की देखभाल में नए मानक स्थापित करें और इस दिशा में सामूहिक प्रयासों का महत्व बहुत अधिक है। यह कॉन्क्लेव उसी सामूहिक शक्ति का प्रतीक है।”
डॉ. एनरिके सोटो का रोगी-केंद्रित उपचार पर जोर
ईकैंसर के मुख्य संपादक और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो कैंसर सेंटर के ग्लोबल ऑन्कोलॉजी के एसोसिएट डायरेक्टर, डॉ. एनरिके सोटो ने इस अवसर पर कहा, “हमें कैंसर उपचार में रोगी-केंद्रित दृष्टिकोण को अपनाने की आवश्यकता है, ताकि चिकित्सा निर्णय सही दिशा में लिए जा सकें। साथ ही, हमें उन समाधान को लागू करना होगा जो लागत-प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण हों।”
डॉ. भावना सिरोही का सकारात्मक बदलाव पर फोकस
बीएमसी की चिकित्सा निदेशक डॉ. भावना सिरोही ने कहा, “इस सम्मेलन का उद्देश्य केवल चर्चा तक सीमित नहीं है, बल्कि हम कैंसर उपचार में वैश्विक स्तर पर बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं। इस बार सम्मेलन में नर्सों, शोधकर्ताओं, और मरीजों के साथ विशेषज्ञों ने भी हिस्सा लिया।”
डॉ. शैलेश वी. श्रीखंडे ने बीएमसी की विशेषज्ञता की सराहना की
टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई के कैंसर सर्जरी प्रमुख, डॉ. शैलेश श्रीखंडे ने बालको मेडिकल सेंटर की सर्जरी क्षमता की तारीफ करते हुए कहा, “बीएमसी की सुविधाएं देश के प्रमुख कैंसर केंद्रों के बराबर हैं। यहां के ओटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरते हैं, जो इस क्षेत्र को विश्व स्तरीय उपचार प्रदान करने में सक्षम बनाते हैं।”
नर्सिंग कॉन्क्लेव का आयोजन
इस वर्ष के कॉन्क्लेव की खासियत रही कि इसमें पहली बार नर्सिंग कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ, जिसमें नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की गई।
बालको मेडिकल सेंटर द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ कैंसर कॉन्क्लेव का दूसरा संस्करण 1000 से अधिक चिकित्सकों, नर्सों, शोधकर्ताओं और कैंसर पीड़ितों को एक साथ लाने में सफल रहा। इस कॉन्क्लेव ने कैंसर उपचार के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और समाधानों की नींव रखी, जिससे पूरे देश में बेहतर और सस्ती कैंसर देखभाल तक सबकी पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी।