विपक्ष लगातार भाजपा सरकार को घेरने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है. इसी कड़ी में आज सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाला जिसमें लिखा कि भाजपा सरकार में घूस लेने का नया कोड वर्ड मिल गया, देखते-देखते यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. अखिलेश यादव लगातार केंद्र सरकार व भाजपा सरकार को लगातार ट्विटर के माध्यम से घेर रहे हैं. एक पोस्ट आया जिसमें लिखा था कि आलू बना भाजपा राज्य में घूस लेने का कोड वर्ड. वैसे तो भाजपा राज्य में सब्जी बहुत महंगी है. कि कल को सच में घुस की सब्जी के रूप में मांगी जाएगी. अब भाजपा सोच रही है कि अपने दरोगा जी को बचाने के लिए क्यों ना बुलडोजर आलू पर चला दिया जाए “आलू कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा” इस तरह लिखकर ट्विटर पर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साथ रहे हैं.
3 किलो आलू की रिश्वत मांगना दरोगा जी को पड़ा भारी हुए सस्पेंड
पूरा मामला कन्नौज क्षेत्र का है यहां एक दरोगा किसी मामले में किसी व्यक्ति से 3 किलो आलू रिश्वत के रूप में मांगी थी यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा इसके बाद यूपी सरकार ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया सस्पेंड होने के बाद यह मामला अब सोशल मीडिया पर आलू की घूस की कहानी रूप चल रही है. विपक्ष लगातार यह बोल रही है घूस लेने का नया कोड वर्ड मिला.