कोरबा. अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में कोरबा प्रेस क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। सोमवार को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बीआरसी कोरबा को 9 विकेट से हराकर टीम ने यह उपलब्धि हासिल की। इस जीत के हीरो रहे कोरबा प्रेस क्लब के ऑलराउंडर दीपक गुप्ता, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
शासकीय ईवीपीजी कॉलेज परिसर में खेले गए इस मुकाबले में बीआरसी कोरबा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के बल्लेबाज मात्र 51 रन ही बना सके। दीपक गुप्ता ने अपने 2 ओवरों में सिर्फ 3 रन देकर 3 अहम विकेट झटके। उनके साथ गेंदबाजी में राजकुमार शाह ने 6 रन देकर 1 विकेट और अविनाश कर्ष ने 11 रन देकर 2 विकेट लिए। विकेटकीपर लक्ष्मण महंत ने अपनी चुस्ती-फुर्ती से विपक्षी बल्लेबाजों को दबाव में रखा।
दीपक गुप्ता की गेंदबाजी विपक्षी टीम पर भारी पड़ी। उनकी सटीक लाइन-लेंथ और रणनीतिक गेंदबाजी के सामने बीआरसी कोरबा के बल्लेबाज टिक नहीं सके। दीपक ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया।
मनोज यादव की आक्रामक बल्लेबाजी
52 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोरबा प्रेस क्लब की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। मनोज यादव ने 22 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 37 रनों की नाबाद पारी खेली। अविनाश कर्ष ने भी 13 रन बनाए। दोनों की 50 रनों की साझेदारी ने टीम को आसान जीत दिलाई।
मैच के निर्णायक और आयोजन
अंपायर की भूमिका अशरफ खान और राकेश सिंह ने निभाई। दीपक गुप्ता को उनके प्रदर्शन के लिए पत्रकार जितेंद्र सिंह राजपूत ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच का आंखों-देखा हाल वेदव्रत शर्मा ने प्रस्तुत किया।कोरबा प्रेस क्लब की यह जीत उनकी मजबूत टीम भावना और शानदार प्रदर्शन का प्रमाण है। अब टीम सेमीफाइनल में अपना दमखम दिखाने को तैयार है।