कोरबा जिले में परिवहन विभाग की कार्यशैली को लेकर एक बार फिर गंभीर आरोप सामने आए हैं। उरगा थाने में दर्ज एक मामले में ट्रक मालिक ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर मारपीट, गाली-गलौज और अवैध वसूली का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार, आरक्षक और एएसई एमके गुप्ता ने ट्रक मालिक के साथ बदसलूकी की। इसके बाद पीड़ित ने थाने में आरटीओ कर्मचारी का एक वीडियो पेश किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वसूली के नाम पर ओवरलोडिंग बढ़ाने का आरोप
शिकायतकर्ताओं का दावा है कि आरटीओ विभाग ओवरलोड वाहनों के नाम पर गाड़ी मालिकों से हर महीने मोटी रकम वसूलता है। दबाव के चलते गाड़ी मालिक अपनी गाड़ियों में अतिरिक्त वेल्डिंग कर वाहनों को बड़ा बना रहे हैं।
वर्दी का दुरुपयोग
ट्रक मालिकों ने विभाग पर वर्दी और अधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उनके अनुसार, अधिकारी और आरटीओ चालक दोनों ही अवैध वसूली में लिप्त हैं। आरटीओ चालक नियमित रूप से गाड़ी मालिकों से धन उगाही करता है, जिसका कोई औपचारिक विवरण नहीं होता।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
गाड़ी मालिकों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि यदि इनकी मनमानी पर रोक नहीं लगाई गई, तो विभाग की तानाशाही और बढ़ जाएगी।
विभाग की साख पर सवाल
परिवहन विभाग के खिलाफ लगातार उठ रहे इन आरोपों ने इसकी साख पर बट्टा लगा दिया है। जनता और ट्रक मालिकों का विश्वास टूटता जा रहा है। अब प्रशासन पर निर्भर है कि वह निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाए और विभाग की छवि सुधारने के प्रयास करे।