कोरबा, 14 अक्टूबर. मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। स्पर्श क्लीनिक मनोरोग विभाग, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय द्वारा नर्सिंग और जीएमसी के छात्र-छात्राओं ने “वक्त है कार्यस्थल पर मानसिक स्वास्थ्य एवं कल्याण को सर्वोपरि करना” थीम पर जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य कार्यस्थलों पर मानसिक स्वास्थ्य और भलाई के महत्व पर जोर देना था।
कार्यक्रम के दौरान रंगोली, पोस्टर, नुक्कड़ नाटक, और स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में तनाव प्रबंधन पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय तथा रानी धनराज कुंवर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।
इस अवसर पर सभी विकासखंडों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। सीएमएचओ ने बताया कि तनाव प्रबंधन के लिए जिले के नागरिक स्पर्श क्लीनिक मनोरोग विभाग, जिला चिकित्सालय कोरबा और टेलीमानस हेल्पलाइन नंबर 14416 या 1800-891-4416 (टोल फ्री) पर संपर्क कर सकते हैं।