कोरबा, 21 सितंबर 2024: जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कोरबा ने कटघोरा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला ज्ञानज्योति तुलसीनगर के तीन शिक्षकों को बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निरीक्षण के दौरान प्रधान पाठक अरविंद पाठले, सहायक शिक्षक आहुति भास्कर और मित्तल साहू विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए।
शाला में निरीक्षण के समय केवल 10 छात्र उपस्थित थे और प्रातः 7:40 बजे जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सामूहिक प्रार्थना और राष्ट्रगान कराया गया। शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारण बच्चे सड़क पर खेलते देखे गए, जिससे संभावित दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ था।
जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे गंभीर लापरवाही और छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत अनुचित कदाचरण मानते हुए शिक्षकों को तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। समय पर जवाब न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।