कोरबा. नगरीय निकाय चुनाव के तहत महापौर और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को कांग्रेस पार्टी की महापौर प्रत्याशी उषा तिवारी ने पार्टी नेताओं के साथ कोरबा जिला कार्यालय पहुंचकर अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इस दौरान वर्तमान महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व सभापति संतोष राठौर समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।
उषा तिवारी ने नामांकन पत्र जमा करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास जताया और अपने समर्थकों के बीच महापौर पद के लिए समर्थन मांगा। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उषा तिवारी को जीत दिलाने का भरोसा जताते हुए उनकी उम्मीदवारी का स्वागत किया। उषा तिवारी ने कोरबा नगर निगम में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने और जनता की समस्याओं का समाधान करने का वादा किया।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला और पार्टी के नेताओं ने चुनावी सफलता के लिए एकजुट होकर काम करने की शपथ ली।