कोरबा जिले के बालको नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो मंदिरों में चोरी की घटना हुई है. पहली घटना बालकों के श्री राम मंदिर की है जहां चोरों ने 15 अगस्त की मध्य रात्रि को मंदिर का पीछे का गेट का ताला तोड़कर दान पेटी का लॉक तोड़कर उसमें रखी गई राशि को चोरी कर लिया गया है. मंदिर के पुजारी धनु प्रसाद दुबे ने बताया कि सुबह 4:30 मंदिर में साफ सफाई करने के लिए आया कर्मचारी तो उसने देखा कि पीछे का गेट का ताला टूटा हुआ था. इसकी सूचना पुजारी को दी तुरंत आकर मंदिर में देखा तो दान पेटी का ताला टूटा हुआ था और उसमें दान की गई राशि गायब थी. इसके बाद पुजारी ने बालको थाना आकर प्रथम सूचना दी.

दूसरी घटना बालको नगर स्थित सेक्टर 5 हनुमान मंदिर की है. बता दे मध्य रात्रि में चोरों ने हनुमान मंदिर में घुसकर दान पेटी से दान की गई राशि को चोरी कर लिया गया है. जबकि मंदिर में हनुमान जी को चढ़ाया गया सोना चांदी को छोड़ दिए. खबर लिखे जाने तक हनुमान मंदिर के पुजारी व समिति के सदस्य अभी तक थाने जाकर इसकी सूचना नहीं दी गई है.
मंदिर के अध्यक्ष ने भी चोरी की घटना क्या कहा
श्रीराम मंदिर बालको नगर के समिति के अध्यक्ष हितानंद अग्रवाल ने बताया कि राम मंदिर में बीती रात चोरी की घटना हुई है. मंदिर के दान पेटी में दान की गई राशि की चोरी की गई है. जिसकी सूचना बालको थाना में दर्ज करा दिया है. इस तरह की घटना नगर में नहीं होनी चाहिए. पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों पकड़ना चाहिए.