अफगानिस्तान के धाकड़ ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में ऐसा तूफान मचाया, जिसे कोई रोक न सका। उन्होंने 102 गेंदों में दमदार 105 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। ये शतक उनके वनडे करियर का सातवां शतक था, लेकिन इस शतक में खास बात थी उनका जश्न। गुरबाज ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपना शतक पूरा किया और फिर शेर की तरह दहाड़ते हुए बल्ला फेंका, घुटनों के बल बैठकर मैदान को चूम लिया। यह दृश्य देखकर दर्शक भी झूम उठे।
The moment he brought up his 7th ODI hundred – @RGurbaz_21! 💯#AfghanAtalan | #AFGvSA | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/S7e98ilU6V
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 20, 2024
मैच की शुरुआत अफगानिस्तान के टॉस जीतने के साथ हुई, और टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ओपनिंग जोड़ी में गुरबाज और रियाज हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 88 रनों की साझेदारी की। हालांकि, रियाज 29 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन गुरबाज ने मोर्चा संभाले रखा और साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
सबसे दिलचस्प पल तब आया जब गुरबाज 99 रन पर थे। पूरा स्टेडियम उनकी हर गेंद पर नजरें गड़ाए बैठा था। दबाव बढ़ रहा था, लेकिन 34वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने एडेन मार्कराम के खिलाफ चौका जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया। शतक के बाद गुरबाज ने जोर से चिल्लाते हुए बल्ला हवा में फेंका, मानो शेर ने अपने शिकार का जश्न मनाया हो। मैदान में उनकी इस हरकत ने दर्शकों को जोश से भर दिया।
गुरबाज की यह पारी न सिर्फ अफगानिस्तान के लिए अहम साबित हुई बल्कि उनके शतक का जश्न भी हर क्रिकेट प्रेमी के लिए एक यादगार पल बन गया।