
आज पूरे भारतवर्ष में कृष्ण जन्माष्टमी के धूम है. सुबह से ही भगवान श्रीकृष्ण जी की पूजा अर्चना हो रही है. भक्त आज रात 12 बजे कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाये गे. युवा आज दिनभर गलियों में मटकी फोड़ेंगे. देश कई बड़े सेलिब्रिटी भी आज कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर ट्विटर व फेसबुक के माध्यम से शुभकामनाएं दे रहे हैं.
कृष्ण जन्माष्टमी पर वेदांता ग्रुप चेयरमेन अनिल अग्रवाल ने बचपन की यादों को किया साझा
Anil Agrawal: बचपन से ही जन्माष्टमी का दिन मेरे लिए बहुत यादगार रहा। उधर घर में झांकी सजाने की तैयारी होती और इधर हमें पूरा दिन व्रत रखना पड़ता. और हम बच्चे ही तो थे! दिन में एक या दो बार रुलाई भी आही जाती. कभी तो मन लायक झांकी नहीं बनने पर, और कभी भूख लग जाने पर. लेकिन चाहे जो हो जाए, हम सभी बच्चे आधी रात तक इंतजार करते और कृष्ण जन्म की खुशियां मना कर ही प्रसाद खाते. कभी-कभी मुझे लगता है कि भगवान श्री कृष्ण के लगाव ने ही मुझसे बड़े काम करवाए. या यूं कहें, “करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है…”

अक्सर युवा मुझसे पूछते हैं कि जीवन की चुनौतियों पर जीत कैसे हासिल की जाए, तो मैं इसका जवाब श्रीकृष्ण के गीता उपदेश में तलाशता हूं. क्यूंकि मॉडर्न लाइफ में श्रीकृष्ण उतने ही रिलेवेंट हैं जितने आज से हजारों साल पहले थे।
युवाओं को यह दिया संदेश
सपने बड़े देखो, लक्ष्य तय करो और पूरे मन से जुट जाओ. रिज़ल्ट क्या होगा वो अभी क्यों सोचना? और सोच अच्छी है तो अपनी खूंटी पर विश्वास करो. कृष्ण पर भरोसा रखो. सबका रखवाला वो मुरली मनोहर गोपाल है.
आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्री कृष्ण!