KORBA NEWS. प्रदेश के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने आज इंटक एनटीपीसी के सचिव समेत कांग्रेस के आधा दर्जन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रवेश कराया। भाजपा के रीति नीति और उद्योग मंत्री श्री देवांगन के विकास कार्यों से प्रभावित होकर सभी ने भाजपा प्रवेश किया। आज चारपारा कोहड़िया में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के निवास स्थान पर सभी कार्यकर्ताओं ने मंत्री देवांगन से सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर नव प्रवेशित कार्यकर्ताओं ने बताया की जिस तरह मंत्री द्वारा कोरबा के सभी वार्डों के विकास के लिए तेजी से कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं उससे प्रभावित होकर सभी ने भाजपा में प्रवेश करने की इच्छा जाहिर की।एनटीपीसी इंटक के सचिव रामकुमार सोनिकर, कांग्रेस के भुनेश भारिया, शैलेन्द्र कुमार, महेश देवांगन, शिव प्रसाद भारिया, मोहपाल चौहान व आप के देव कैंवट को मंत्री श्री देवांगन ने भाजपा प्रवेश कराया।
इस अवसर पर कौशल देवांगन, मंडल अध्यक्ष दर्री ईश्वर साहू, महामंत्री मनोज लहरे, महामंत्री संजय कुर्मवंशी, सुनील भट्पहरे, अशोक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अवध गवेल, रतिचन्द देवांगन, रामाधार प्रजापति, प्रकाशदीप यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।