कोरबा 15 अगस्त. कोरबा में देश की आजादी की 77 वीं वर्षगांठ उमंग और हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कोरबा जिले में भी स्कूल, कॉलेज, सीएसईबी ग्राउंड, बालको नगर, एनटीपीसी में मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर परेड की सलामी ली व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

98 वर्ष की वृद्ध महिला ने फहराया राष्ट्रीय तिरंगा ध्वज
पुलिस सहायता केंद्र सर्वमंगला में वृद्ध महिला श्रीमती मेम बाई पटेल के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा गया. पुलिस द्वारा इस अवसर पर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया. चौकी प्रभारी के द्वारा बृहद महिला का सम्मान किया गया. इस तरह के कार्य के लिए चौकी प्रभारी जाने जाते हैं. हमेशा अपने कार्यों के नाम से जिलेभर में उनकी चर्चा होती रहती है. पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ मानव सेवा भी कर रहे हैं. पुलिस के जवान आजादी का पर्व बृहद महिलाओं के साथ मिलकर मनाया.